व्यक्तित्व विकास 

Personality Development in Hindi

किसी भी व्यक्ति का अच्छा व्यक्तित्व उसका वो गुण होता है जो उसकी भीड़ से अलगपेहचान बना देता है। समाज के विभिन्न स्थानों व परिस्थितियों में ये गुण अत्यंत लाभकारी होता हैं साक्षात्कारों तथा किसी परिचित  तथा अपरिचित का ध्यान पहली ही बार में स्वयं पर केंद्रित करने में आपका व्यक्तित्व अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देता है। चलिए आज कुछ व्यक्तित्व विकास कीे ऐसीे ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।

1.हमेशा  Confident रहिये 

     आपको हमेशा कॉंफिडेंट रहना चाइये क्युकी किसी ने कहा भी है की "Your level of confidence decides your level of knowledge" अर्थात आपके आत्मविश्वास का स्तर ही आपके ज्ञान का स्तर प्रदर्शित करता है।   जहाँ भी जाए आपको हमेशा आत्मविश्वास से भरा हुआ रहना चाइये जिससे लोग भी आपको नोटिस करके जान सके की आप एक सच्चे इंसान हो।

Suggested Article for Confidence Improvise- How to be Confident?

2.ग्रुप डिसकशंस में भाग लीजिये 

     कभी भी जब आप कहीं कुछ लोगों से मिलें तो हमेशा ग्रुप डिसकशंस में आपने पक्ष रखे न बहुत बोलेन न ही बहुत शांत रहे क्युकी आप अगर ज्यादा  लोग आपको बड़बोला समझेंगे और अगर आप शांत रहोगे तो तो लोग आपके बारे में सोचेंगे की यार इसके तो अपने कोई विचार ही नहीं हैं। चलो अब ये तो समाज में आ गया की कितना बोलना है लेकिन बोलना क्या है??........

ग्रुप डिस्कशन में धयान रखने योग्य बातें:-

*आप अपने जीवन के किसी हादसे या किस्सों की बात या फिर अपने एआईएम या अपनों की बात कर सकते है
*कभी किसी की निंदा न करें और कभी भी Politics/Religion की भड़काऊ व विवादजनक बातें न करें।
*बात करते समय चहरे पर के मुस्कान रखें।
*जितने लोग आपके साथ डिस्कशन में है उन सभी से Eyecontact बांये रखें।
*जब बात किसी ऐसे टॉपिक पर कोई कर रहा हो जिसपर बाकियों का काम इंटरेस्ट है तो फिर टॉपिक चेंज कर *किसी ऐसे विषय पर बात शुरु करें जिसमे सबका इंटरेस्ट आये।

3.पहनावे पर ध्यान दें

आपका पहनावा बहुत महंगा न भी हो लेकिन स्वच्छ होना चाइये, हमेशा आपके बालो और नाखून इत्यादि   विशेष ध्यान दीजिये  इस  विशेष रूप से ध्यान दें की आप जगह  अनुसार हीे  dressing करें उद्धरण के लिए आप किसी पार्टी और फॉर्मल  फंक्शन जैसे शादी में सूट इतियादी पहन कर जाएँ।

4.आपकी मुस्कान, सबसे कारगर 

आपके एक जेन्युइन मुस्कान काफी होती है किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी होती है इसीलिए यह बहुत ज्यादा कारगर हो सकता है। लेकिन आपको मुस्कान के नाम पर दिखावा नहीं करना है यह सब टिप्स तभी कारगर होंगी जब आप किसी के प्रति सच में अच्छी भावनाएं रखोगे आपको मन से एक अच्छा और सच्चा  इंसान बनना जरुरी होता है।और अगली टिप भी इसी पर हैं।

5. एक सच्चा और अच्छा इंसान बने  

आप चाहें जितना अच्छा दिखें जितने अचे से बात करें अच्छी से अच्छी बात करलें हो सकता है की कुछ समय तक आप किसी की नज़रों  में अच्छे बन  लेकिन होगा क्या एक दिन आपका असली रूप पूरी दुनिया के सामने आ ही जाएगा। कहना सिर्फ इतना   चाहता हु की आपको दोगला रूप नहीं रखना चाहिए क्युकी सच्चाई की एक अलग और सबसे आकर्षक चमक होती है। ये आखरी टिप  केवल  पर्सनालिटी डेवलपमेंट में ही नहीं  पुरे जीवन में काम आएगी। 
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा  कमेंट में जरूर बताएं 
KEEP SMILING!! KEEP LEARNING!!  


1 Comments

  1. Also watch:-https://www.excellenceeducation.xyz/2019/03/study-tips-for-exam.html

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post