नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का
Student-Motivation.com में....
Motivational Speech in Hindi Written |
ए दोस्त अगर तुम्हारा वक्त सही नहीं चल रहा अगर तुम Struggle कर रहे हो हर दिन अपने सपने को जीने के लिए लेकिन अब तक तुम वही हो जहां से तुमने शुरू किया था ??
तुम्हारी Job चली गई, Percentage कम आ गए, Exam क्लियर नहीं हो पा रहा……..
माना तुम्हारे साथ सब कुछ बुरा हुआ लेकिन चलो तुम मुझे एक ऐसे सफल आदमी का नाम बता दो जो कि बिना कठिनाइयों के सफल बन सका हो??
इस बात में कोई शक नहीं की तुम हर चीज को जो तुम्हारे साथ हो रही है उसे कंट्रोल नहीं कर सकते माना यह तुम्हारे हाथ में नहीं लेकिन उस condition में तुम क्या करते हो यह जरूर तुम्हारे ही हाथ में है मतलब तुम्हारी लाइफ का 10 % इस चीज पर निर्भर करता है कि तुम्हारे साथ क्या हुआ लेकिन बचा 90% इस चीज पर कि तुमने क्या किया ??
क्योंकि जीत की अहमियत समझने के लिए, उसकी असली कीमत जानने के लिए हारना भी बहुत जरूरी है उसी तरह से जिस तरह की रोशनी की कीमत समझने के लिए अंधेरा भी बहुत जरूरी है यह जो हार है ना जिसे सब इतना डरते हैं ना असल में सिर्फ एक कैटालाइजर की तरह है जो कि सिर्फ में धक्का मारती है ताकि हम अपना सब कुछ छोड़कर सिर्फ जीत के लिए दौड़ पड़े यार क्योंकि बात हमेशा याद रखना की पेड़ एक विशाल भैया चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो शुरुआत तो उसने भी एक छोटे बीज से ही की होगी और रही बात जीतने की सक्सेस की तो अरे मैं तो जानता हूं कि तुम जरूर जीत जाओगे जरूरत है तो बस एक वादा करने की एक वादा मुझसे करो कि उस जीत तक पहुंचने से पहले चाहे जितनी दिक्कतें और चाहे जितनी कठिनाइयां आए तुम यार रुकोगे नहीं……………
तुम्हारी Job चली गई, Percentage कम आ गए, Exam क्लियर नहीं हो पा रहा……..
माना तुम्हारे साथ सब कुछ बुरा हुआ लेकिन चलो तुम मुझे एक ऐसे सफल आदमी का नाम बता दो जो कि बिना कठिनाइयों के सफल बन सका हो??
इस बात में कोई शक नहीं की तुम हर चीज को जो तुम्हारे साथ हो रही है उसे कंट्रोल नहीं कर सकते माना यह तुम्हारे हाथ में नहीं लेकिन उस condition में तुम क्या करते हो यह जरूर तुम्हारे ही हाथ में है मतलब तुम्हारी लाइफ का 10 % इस चीज पर निर्भर करता है कि तुम्हारे साथ क्या हुआ लेकिन बचा 90% इस चीज पर कि तुमने क्या किया ??
क्योंकि जीत की अहमियत समझने के लिए, उसकी असली कीमत जानने के लिए हारना भी बहुत जरूरी है उसी तरह से जिस तरह की रोशनी की कीमत समझने के लिए अंधेरा भी बहुत जरूरी है यह जो हार है ना जिसे सब इतना डरते हैं ना असल में सिर्फ एक कैटालाइजर की तरह है जो कि सिर्फ में धक्का मारती है ताकि हम अपना सब कुछ छोड़कर सिर्फ जीत के लिए दौड़ पड़े यार क्योंकि बात हमेशा याद रखना की पेड़ एक विशाल भैया चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो शुरुआत तो उसने भी एक छोटे बीज से ही की होगी और रही बात जीतने की सक्सेस की तो अरे मैं तो जानता हूं कि तुम जरूर जीत जाओगे जरूरत है तो बस एक वादा करने की एक वादा मुझसे करो कि उस जीत तक पहुंचने से पहले चाहे जितनी दिक्कतें और चाहे जितनी कठिनाइयां आए तुम यार रुकोगे नहीं……………
किसी ने क्या खूब लिखा है !!!:-
Motivational Speech in Hindi Written |
मैं बस इतना चाहता हूं कि तुम खुद के वजूद के लिए लड़ना बंद मत करो चाहे कितने ही लोग तुम्हारे खिलाफ क्यों न खड़े हो जाए चाहे कितने ही बड़े Challanges क्यों ना आ यहां तक की बड़ी सही बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए ऐसी परिस्थिति मैं भी और इस हाल में भी भी तुम्हें अपनी पूरी ताकत से मैदान में बना रहना होगा तुम्हारी Will Power इतनी जरूर होनी चाहिए कि तुम्हेंकिसी भी चीज का डर ना हो
Motivational Speech in Hindi Written |
आखिर कब तक ऐसा होगा कि तुम दो कदम आगे लाल वहां पर से तीन कदम पीछे चले जाओ ऐसे भी तुम कभी अपनी मंजिल तक कैसे पहुंच पाओगे लाडो तब तक लाडो जब तक तुम्हें वह सब कुछ ना मिल जाए जिसके तुम हकदार हो ..............
Motivational Speech in Hindi |
good
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteextraordinary lins,
ReplyDeletePost a Comment