दोस्तों आप में से अक्सर बहुत से लोग मन से पढ़ने के लिए इंस्पायर्ड तो होते है लेकिन पढ़ने के बाद भी वो उसे सीख या समाज नहीं पाते। ..... हम में से कई तो एक तरफ से पढ़ते है लेकिन तब समय रहते हुए पढाई का टॉपिक अधूरा ही छूट जाता है। ...... तो कुछ ऐसे उन्हें समझ में तो आ जाता है और वे टाइम पे स्टडी टॉपिक पूरा भी कर लेते है पर उसके कुछ दिनों बाद सब भूल जाते है। तो इस सभी समस्याओं के समाधान के लिए मैं आपके लिए लाया हु Study Tips In Hindi
TIP NO 1:- आपने आस-पास अपनी पढाई के बुक्स के इलावा भी बहुत से अन्य रोचक साधनो को खोजिये :-
मित्रों हम 21 वीं सदी में जी रहे है, अभी आपके हाथ में जो यह स्मार्ट फ़ोन है इसमें संसार की सारी किताबें आपके एक क्लिक की दूरी पर है इसका सदुपयोग कीजिये। इसमें यूट्यूब गूगल सर्च इंजन इत्यादियों में आपको साड़ी जानकारी विस्तृत रूप में और आपकी कक्षा व पाठ्यक्रम के अनुसार मिल जाएंगी। अब हाँ यह समस्या जरूर हो सकती है की आप उन बहुत सी साइट पे अपना दिमाग व समय नहीं लगा सकते है तो आप चिंता मत कीजिये बहुत जल्द हम अपनी इस वेबसाइट पर एक आर्टिकल उसके लिए भी पोस्ट जरूर करेंगे। .... आप बस जुड़े रहिये।
TIP NO 2`:-अपने अध्यन को सरल बनाएं न की और जटिल :-
ऐसे बहुत से लोग हैं जो पाठ्यक्रम के पहले पन्ने से अध्ययन शुरू करते हैं और सीखने की कोशिश शुरू करते हैं, लेकिन सोचते हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है, कोई भी एक दिन में 400-500 पेज नहीं सीख सकता है। इसलिए क्या करना है? आपको स्मार्ट अध्ययन करना चाहिए कैसे? पिछले वर्षों के परीक्षा के प्रश्नपत्रों का निरीक्षण करें यदि आप असमर्थ हैं तो वरिष्ठों और पिछले वर्षों के परीक्षार्थियों के साथ चर्चा करने की चिंता न करें, क्यूंकि चाहे कोई सी भी परीक्षा हो आपका 30 % पाठ्यक्रम से ही आपके 80 % प्रश्न आते है। और अब आपका काम बस इतना है की आपको उस महत्वपूर्ण पाठ्य क्रम को ढूंढ़कर उसका अध्यन करना है।
TIP NO 3:-आपने लिए एक Daily Study Routine बनाइये।
हमेशा याद रखें कुछ नहीं होगा अगर आप 100 दिन में एक दिन पढ़ते है और सोचते है की मेरी पढाई हो ही नहीं पाती।आपको चाहिए एक पढाई का रूटीन जिसके हिसाब से आप हर दिन काम से काम एक घंटा अपनी स्टडी को जरूर दे पाओ। अगर आप इसमें कन्फ्यूज्ड है की आपका रूटीन कैसा होगा तो बहुत जल्द एक ऐसा ही आर्टिकल इसी वेबसाइट पर मेरे द्वारा पोस्ट किया जाएगा जिसकी सूचना पाने के लिए सब्सक्राइब करे हमारे newsletter को। चलते है अगले टिप की ओर।
TIP NO 4:-सभी Subject में पूरी मेहनत लेकिन कमजोर Subject सबसे ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।
हम में से हर कोई हर किसी सब्जेक्ट में बहुत अच्छा नहीं होता है। सबकी किसी न किसी सब्जेक्ट से Releated दिक्कत होती ही है। तो बजाय की हम उस सब्जेक्ट से दूर भागे ; हमे उसी में ज्यादा मेहनत करनी चाहिए और इसकी जगह हम उसे पढ़ना ही बंद कर देते है। देखिये दोस्तों जो कोई भी बंदा तोपप्पेर होता है तो वो सिर्फ किसी एक ही सब्जेक्ट को साल भर नहीं पढता हैं, उसके लिए तो सभी सब्जेक्ट उतने ही मायने रखते है।
तो कमजोर सब्जेक्ट्स के लिए ज्यादा टाइम दें ज्यादा मेहनत करे Tution etc का साहरा लीजिये और देखिएगा अंतर आपको कुछ समय बाद जरूर दिखेगा।
TIP NO 5:-स्टडी के दौरान अपने दिमाग को एकाग्रचित रखे
दोस्तों आपने नोटिस किया होगा की कुछ लोग जो भी पढ़ते है इन्हे एक ही बार में याद हो जाता है लेकिन वहीँ कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते है जो एक ही चीज़ को पढ़ पढ़ के थक जाते है पर उसे भी समाज या याद नहीं कर पाते और 90 % लोगों का रुझान पढाई में न होने का कारण यही है की आप पढ़ रहे है Maths और आपके mind में Captain America और Iron Man की Thanos के साथ लड़ाई चल रही है...... तो maths क्या समझ में आएगी। वैसे आजकल टाइम भी तो Avengers का चल रहा है। खैर अपने टॉपिक पर वापस आते है। तो मैं बता रहा था की टाइम हमारा कंसंट्रेशन हमेशा बना रहना चाहिए। इसके लिए भी एक आर्टिकल अगलेहफ्ते तक आ जायेगा और इसका लिंक आपको कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा।
TIP NO 6:-पढाई के बीच में कुछ समय का अंतर जरूर लें।
कई बार ये भी नज़र आया है कि माना आप मेरे आर्टिकल से inspire होकर आप लगातार 4 घंटे अरे चलो थोड़ा ज्यादा हो गया ,2 घंटे से पढ़-पढ़ कर अपने दिमाग का दही कर रहे हो , पहले एक सब्जेक्ट फिर दूसरा और फिर तीसरा लेकिन आधे घंटे बाद सिर्फ ये पूछने पर की कौन-सा टॉपिक पढ़ा है?? तो आपकी बत्ती गुल...
बात ऐसी नहीं है की हम लगातार पढ़ नहीं सकते लेकिन अभी आप खुद सोचिये जिसने कभी पांच मिनट भी ढंग से किताब न देखिहौ वो क्या लगातार घंटों पढ़ पायेगा जरुरत है अपने आप का टाइम मैनेज करके स्टडी टाइम को धीरे धीरे increase करने की और इस दौरान आपका Mind थके नहीं इसके लिए जरूरी है की आप बीच बीच में ब्रेक भी लेते रहें। अब आप में से कई तो बहुत खुश हो गए होंगे की भैया ब्रेक ? लेकिन बता दू की यार ऐसा नहीं की आप आधा घंटा पढ़ कर 1 घंटा ब्रेक ले रहे है। अगली टिप इसी पर है।
TIP NO 7:-आलस्य त्यागो
हम में से कही लोग इस उम्र में भी घोड़े बेच के सोने के शौकीन होते है। पर कौन समझाए इन्हे की ये age तो स्ट्रगल की है सिर्फ खाने और सोने की ही नहीं आपके रूटीन में एक fixed टाइम पर सोना और उठना होना ही चाहिए। और इसके इलावा भी अगर आपको नींद आती है तो पानी की देश में इतनी कमी नहीं है की तुम अपना मुँह न धो सको। ...... लेकिन आलस में सिर्फ सोना ही नहीं होता इसमें आपका अपनी पढाई के प्रति Interest न दिखाना भी आता है।
TIP NO 8:- अपनी पढाई को जीना सीखें
हमारी समस्या होती है पढाई के प्रति कम रूचि दिखाना जो की से होती है की हम उसे एक बोझ समझकर अपनी कुछ किताबों बंद कर देते है , दोस्तों अगर सच में सफलता पानी है तो फिर अपनी पढाई को जीना सीखो क्युकी चाहे आप जितने भी पढ़ कर अच्छे से अच्छे डिवीज़न से पास हो भी जाओ लेकिन जब तक आप उसे जीवन में न ला पाओ तो फिर आप एक अच्छे इंसान ही नहीं बन पाओगे। और ऐसा नहीं हुआ तो फिर क्या मायने इन Percent के।
तो मित्रों आशा करता हु की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। Comment करके बताएं।
हँसते रहे और मुस्कुराते रहें
अंत में आपके लिए एक सुविचार
"राह संघर्षों की जो चलता है,
वोही संसार बदलता है।
जिसने रातों की जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है। "
very helpfull bhai thank you
ReplyDeleteWelcome
ReplyDeletePost a Comment