नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आपसे एक सवाल पूछना चाहूंगा आप बताइये की जंगल का राजा कौन होता है ? मैं जानता हूं कि बच्चा बच्चा  भी बताएगा कि शेर है। जी हां बिल्कुल लेकिन क्यों ?? अगर आप ये सोचते है कि शेर सबसे शक्तिशाली पशु है तो आप गलत है शेर से ज्यादा शक्तिशाली पशु भी होते हालति शेर से बड़ा होता है चीता शेर से बहुत ज्यादा तेज दौड़ता है लेकिन itne सब के बाद भी जरा सोचिए कि शेर ही राजा क्यों कहलाता है? जरा सोचिए ......... शेर को शेर बनाता है उसका  attitude  जी हां सही सुना  student life में अगर आप खुद में  leadership skills &Team management  की कमी पाते है तो इसका सीधा मतलब ही यही है कि आप में बस उस  lion Attitude  की कमी है जो उस शेर को जंगल का राजा बनाता है। अब जानते है क्या होता है attitude जिसकीआपको जरूरत है।
शेर जो कि न ही जंगल का सबसे बड़ा, सबसे तेज, और न ही सबसे खतरनाक जानवर है फिर भी वो राजा है अपने attitude के कारण पहले में इस बात को स्पष्ट कर दूं कि यहां मैं  ego की नही attitude की बात कर रहा हु अगर आप दोनों में थोड़ा सा confuse है तो बात डन की अंतर सिर्फ इतना है कि :
Attitude tells that you are best and Ego only you are best.
Attitude I can do it and Ego only I can do it.
उम्मीद करता हु की मैं क्या कहना चाहता हु आप समझ गये होंगे ।
तो भैया ये तो जान लिया कि शेर जंगल का राजा होता है अपने attitude के कारण पर कैसा attitude???
एक simple से example देकर समझता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि सिर्फ इतने से ही आप समझ जाओगे की मैं आपको क्या कहना चाहता हूं।

एक शेर जब हाती को देखता है तो ये सोचकर कि वो शिकार है और जब एक हाथी शेर को देखता है तो ये सोचकर कि शिकारी जबकि हाती शेर से ज्यादा बड़ा और तगतवार है तब भी वो भागता है

बस यही अंतर है attitude का एक leader का attitude
अब बात ये है कि अब इस attitude को हम अपनाएं कैसे तो यहां शेर के कुछ गुणों को समझ हुम् जान सकते है कि कैसे ओर किन qualities के साथ हम भी पा सकते है lion attitude:

Courage (साहस):- 

शेर मे जंगल का राजा बनने के लिए जो सबसे important गुण होता है वो होता है उसका courage साहस जो उसे इतना आत्मविश्वास देता है कि वो अपने से अधिक बलशाली जीव पर भी आक्रमण करने में बिल्कुल नही हिचकता ।

Focus (एकाग्राता)

शेर जब अपने शिकार को देखता है तो पहले उसपर घाट लगा कर बैठा रहता है और मौका देखते ही हमला कर देता है। इससे हमें यह सीखना चाइये की focus से जब आप कामकरते है तो वह काम बोहुत perfect होता है । ओर आपका confidence और बढ़ जाता है ।यही शेर को एक राजा बना है।
Well begin is half done :- यानी अगर सिर्फ काम की शुरुआत ही अच्छी हो गई तो आधा काम खुद ही पूरा हो जाता है......…शेर जब भी हमला करता है तो सिर्फ एक ही पंजे के वार से दुश्मन को अधमरा कर देता है यानी आपको भी अपना काम इस तरह शुरू करना चाहिए कि आधा काम खुद ही अच्छे से पूरा हो जाए।

Leadership 

दोस्तों एक शेर में कमाल की लादेर्शिपकि काबिलियत होती है वो कठिन समय आने पर अपने अद्वितीय साहस और शौर्य का परिचय देता है अपने समूह का और सारे जानवरों का एकीकरण कर के ऐसे ही हमे भी होनी चाहिए । how to be a nice leader पर एक seprate article  बहुत जल्दी आएगा....

Roar 

और आखिरी बात  जो शेर को महान बनाती है वह है उसकी दहाड़ जो उसे जंगल के सभी और जानवरों से बिल्कुल अलग बनाती है उसकी दहाड़ इतनी शक्तिशाली होती है की सामने कोई बड़ी से बड़ा जानवर भी जो शेर से अधिक शक्तिशाली भी हो उससे डर कर सहम जाता है अब मेरा आपसे दहाड़ का मतलब बस बार-बार चिल्लाना नहीं बल्कि अपनी आवाज की अपनी दी हुई जुबान के सभी के सामने एक अलग वैल्यू बनाना है क्योंकि हम बात कर रहे हैं लीडरशिप के और कोई इंसान एक अच्छा लीडर तभी कहला सकता है जब उसकी जुबान की एक अलग वाली होगे हर कोई उसका लग सम्मान करेगा तो अब आप समझ गए होंगे कि मेरा यहां दहाड़ से क्या मतलब है

तो अंत में आशा करता हूं दोस्तों के आप सभी को या टिकल पसंद आया होगा अगर सच में ही पसंद आया है तो Apne social media account se इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल मत भूलेगा और अंत में इन शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा कि -

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का भी हल निकलेगा जमीन बंजर हुई तो क्या वहीं से तो जल्दी निकलेगा ना हो मायूस न घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा ।


Here Is The Motivational Video for you 




Thank you friends thank you so much have a nice day


Related Search Tags 

  • student motivation
  • student motivation quotes
  • student motivation strategies
  • student motivation survey
  • student motivation and engagement
  • student motivation research
  • student motivation video
  • student motivation scale
  • student motivation in the classroom
  • student motivation inventory
  • lion motivation
  • lion motivation quotes
  • lion attitude Hindi
  • lion attitude Hindi motivation
  • lion attitude Hindi status
  • lion attitude motivational video Hindi
  • lion attitude WhatsApp status in Hindi
  • the lion attitude (the heart of a lion) motivational v
  • the attitude of lion and eagle in Hindi
  • best lion attitude status in Hindi
  • an attitude like the lion in Hindi
  • power of lion attitude in Hindi
  • whiteboard motivation
  • whiteboard animation motivation video
  • motivational whiteboard animation
  • motivational video whiteboard



2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post