How to improve 5 to 10 marks in the exam without study |
Study Tips |
Don't Give Up
Question पेपर हाथ में आते ही अगर आपको शुरू के 2-3 question नहीं आते हैं तो आप घबराएं नहीं क्योंकि ऐसा करने पर आपको जो questions अच्छे से भी आते होंगे उसमे भी आप गलतियां करेंगे जो आपके marks को कम कर सकता है ।
अगर शुरू के 2-3 questions नहीं आते हैं तो अपने मन में ये विश्वास रखें कि 100 marks में से मैं 2-3 मार्क्स चले भी गए तो कोई बात नहीं। आने वााले 95 मार्क्स मैं नहीं जाने दूंगा ।
2. Read the question carefully
कई बार ऐसा होता है कि क हम question को पढ़ते हैं और बिना उसका मतलब समझें ही answer लिखने लग जाते हैं ,और जब last में check करते हैं तो पता चलता है कि question कुछ और ही पूछ रहा था,फिर उसे काटकर दुबारा लिखना पड़ता है इसलिए हमेशा answer लिखने से पहले question कोढंग से समझ लें।
3 Highlight Your Final Answer
अगर आप अपने आंसरशीट को अच्छा दिखाना चाहते हैं तो हमेशा अपने फाइनल आंसर
को highlight करें यानी अपने आंसर के बाहर से एक बॉक्स बना दें यह आप numerical वाले क्वेश्चंस में कर सकते हैं।
4 Write long answers in points
4 Write long answers in points
जी हां दोस्तों जब भी आप कोई बड़ा answer लिख रहे हो तो कोशिश करें कि अपने answer को आप या तो पॉइंट्स वाइज लिखें या sub-heading बनाकर लिखें.
इससे आपका काम भी अच्छा दिखेगा और एग्जामिनर को भी आपको अच्छे मार्क्स देंगे ।
5. Write difference in tabular form
कई क्वेश्चंस ऐसे होते हैं जिनमे अंतर स्पष्ट करना होता है यानी difference लिखने होते हैं तो इन क्वेश्चंस में ट्राई करें कि आप एक टेबल बनाकर क्वेश्चंस का आंसर लिखें।
चाहे आपके पास सिर्फ 2-2 points ही क्यों ना हों।
6. Handwriting
जब कभी भी हम एग्जाम लिखना शुरू करते हैं तो हमारा पहला पेज हमेशा अच्छा ही दिखता है लेकिन जैसे जैसे समय पूरा होने लगता है हमारी handwriting बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है कई बार तो समय की कमी के कारण हम इतना गन्दा लिख लेते हैं कि एग्जामिनर उसे ठीक से पढ़ भी नहीं पाता इसलिए हमेशा ये कोशिश रखिएं कि आपकी handwriting पूरी notobook में एक जैसी ही रहे
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए सवाल अगर 1-2 मार्क्स का है तो उसमें ज्यादा बड़ा उत्तर नहीं लिखे ।
7. शुरू में पेपर नहीं पढ़ना
जब पेपर हाथ में आए तो शुरू में ही पूरा पेपर न पढ़े ।
आपको कई लोगो ने कहा होगा कि शुरू के 5 मिनट पेपर पढ़ना चाहिए ,लेकिन मै कहूंगा कि मत पढ़ो पेपर को... क्यूंकि आपको नहीं पता कि पेपर में जो प्रश्न आयेगा वो आपको आएगा या नहीं ।
अगर पेपर में 5 प्रश्न ऐसे हो गए जो आपको बिलकुल भी नहीं आते तो आपका मूड शुरू में ही खराब हो जाएगा और आते हुए प्रश्न भी गलत हो जाएंगे इसलिए शुरू में पेपर मत पढ़ो
लेकिन जैसा कि ऊपर बताया गया है कि question को ध्यान से पढ़ें।
तो दोस्तो अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और हमारी वेबसाइट को subscribe जरूर करें ।
पढ़ाई करते रहें ।
all the very best
पढ़ाई करते रहें ।
all the very best
Really helpful.....
ReplyDeleteThank you brother ❤️❤️❤️
DeleteVery nice and very interested
ReplyDeleteGood bhai
ReplyDeletePost a Comment