नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का Student Motivation में दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि Student Case Study Format in Hindi के लिए कैसे हो????? 


Case Study Format in Hindi

दोस्तों Case Study  किसी भी घटना, परिस्थिति या फिर जानकारी का क्रमबद्ध अध्ययन होता है यह किस प्रकार का अध्ययन होता है की यह पूरी जानकारी को एक सुव्यवस्थित और संगठित ढंग से प्रस्तुत करता है। 

चाहे वह Student Life हो कॉलेज लाइफ हो या फिर आपकी प्रोफेशनल लाइफ ही हो केस स्टडी लगभग सभी क्षेत्रों में अत्यंत आवश्यक मानी जाती है। 

Case Study है क्या और इसकी जरूरत क्या है?

दोस्तों वैसे तो सभी प्रकार की जानकारियां किसी ना किसी रूप में हमें कहीं ना कहीं मिल ही जाती है किंतु जब आप किसी जानकारी के तह में जाकर अपने ज्ञानवर्धक या फिर जानकारी को बढ़ाने के लिए फिर चाहे वह आपके Academy हो या फिर Professional हो कोई इस रूप में प्रस्तुत करते हैं कि उसे आसानी से समझा जा सके वह संक्षिप्त हो और उससे सारी स्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आ जाए Case Study होता है

विशेष रुप से Student Life और आपके प्रोफेशनल लाइफ जैसे व्यापार आदि में भी केस स्टडी बहुत ही आवश्यक होती है 

चलिए अब हम क्रमबद्ध रूप से स्टडी को तैयार करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझते हैं


केस स्टडी कैसे बनाएं इसे चरणबद्ध रूप से समझने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि Student Case Study मुख्यतः दो प्रकार की होती है:-
  • पहले घटित हुई किसी घटना के संबंध में
  • दूसरा किसी स्थान विशेष के भौगोलिक, ऐतिहासिक महत्व के संबंध में


अपने मस्तिष्क में शोध के विषय का स्पष्ट चित्र रखें


किसी भी Student Case Study का यह पहला चरण है कि आप अपने शोध के विषय को ढंग से समझ कर उन सभी विषयों को लिखें जिन्हें कि आपने अपनी Case Study के अंदर रखना है उदाहरण के लिए यदि आपको किसी स्थान विशेष के इतिहास के विषय में Case Study बनानी है तो आप उन जगहों का जिनका आपको अपने Case Study मैं सम्मिलित करना है उसे सूचीबद्ध कर दीजिए 

Case Study के उद्देश्य का निर्धारण

इस Case Study से आप किन परिणामों, तथ्यों या फिर निष्कर्ष तक पहुंचना चाहते हैं यानी आप के केस स्टडी क्यों कर रहे हैं अपना यह उद्देश्य निश्चित रखें फिर चाहे वह किसी स्थान के ऐतिहासिक महत्व में किन-किन चीजों की भूमिकाओं को आप स्पष्ट करना चाहते हैं उनका वर्णन हो अथवा या फिर किसी घटना उदाहरण के लिए आपदा( भूकंप) आने के पीछे के मुख्य प्राकृतिक बदलाव या फिर गलतियों का पता लगाना आपका उद्देश्य हो सकता है


एक बेहतर दल/ समूह अत्यंत सहायक

 Case Study Format in Hindi
Student Case Study Format in Hindi

Case Study करने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप एक टीम के साथ काम करें यदि संभव हो तो आप अपने कार्य का और अपनी रणनीति का चयन कर पाने में अन्य सुझावों को भी ग्रहण कर पाएंगे और साथ ही कार्य का उत्तम बटवारा हो सकता है

क्योंकि याद रखें भले ही सबसे तेज वह चलता है जो अकेला चलता है लेकिन सबसे आगे तक वही जाता है सबको साथ लेकर चलता है

संभव हो सके तो एक उत्तम दल/ समूह जरूर बनाएं

जानकारी के स्रोतों का चयन

Case Study Format in Hindi Student
Student Case Study Format in Hindi

किसी भी शोध के लिए यह परम आवश्यक है कि आप उस शोध की अधिक से अधिक जानकारी एकत्र कर पाए जिसके लिए आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों की आवश्यकता पड़ सकती हैं यह स्रोत निम्नलिखित हो सकते हैं

  • स्थान विशेष संबंधी इतिहासकार( यदि शोध इतिहास से जुड़ा हुआ हो)
  • पुस्तकालय
  • इंटरनेट
  • सरकारी विभाग
  • विषय वस्तु की जानकारी रखने वाला अनुभवी व्यक्ति

कार्य संरचना तैयार करें


आप कार्य कहां से प्रारंभ करने वाले हैं और किस-किस जानकारी का ज्ञान किन स्थानों से किन व्यक्तियों द्वारा और किन स्रोतों से करने वाले हैं इस सभी का क्रमबद्ध संरचना तैयार करें


जानकारी का एकत्रीकरण शुरू


उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद अब आप अपने शोध संबंधित सारी जानकारियों का एकत्रीकरण करना प्रारंभ कीजिए और प्राप्त जानकारी को लिखना भी प्रारंभ करें


इंटरनेट का उपयोग अवश्य करें

इंटरनेट का प्रयोग अवश्य करें??? परंतु यदि विषय वस्तु स्थानीय आधार की हो जिसकी जानकारी इंटरनेट पर नहीं मिल सके तो भी………………..

हां आप भले ही नेट पर अपने विषय वस्तु संबंधित स्थानीय जानकारियों तथा आंकड़ों को नहीं ढूंढ पाएंगे किंतु आप अपने विषय वस्तु संबंधित राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तरीय आंकड़ों और जानकारियों को अवश्य ढूंढ पाएंगे जो कि आपके सम्मुख आंकड़ों के एकत्रीकरण का एक प्रारूप रखेगा


साक्षात्कार करें

का यह अत्यंत आवश्यक चरण है कि आप साक्षात्कार करें अपने विषय वस्तु संबंधित व्यक्तियों का जो उसी क्षेत्र में कार्य कर चुके हो अथवा उसका अच्छा अनुभव रखते हो यह आपके सामने विषय वस्तु का और स्पष्ट प्रारूप प्रस्तुत कर पाएगा

आंकड़ों का विश्लेषण

Case Study Format in Hindi
Student Case Study Format in Hindi

यदि आपके पास अब सारे आंकड़े हैं किंतु केवल आंकड़े एकत्रित करना किसी भी Student Case Study का उद्देश्य नहीं है अतः इसके पश्चात आपको आपकी विषय वस्तु की समझ, परिकल्पना तथा स्व अनुभव के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करना हैयह यद्यपि आपके पूरे शोध का सबसे अधिक समय लेने वाला हिस्सा हो सकता है फिर भी आपको तब तक विश्लेषण करते जाना होगा जब तक कि आप एक उचित निष्कर्ष तक नहीं पहुंच जाते। 

अब शोध पत्र लिखना शुरू करें। 


जब आप अपने विश्लेषण का कार्य पूर्ण करके एक संतोषजनक निष्कर्ष तक पहुंच जाए तब आप अपना शोध पत्र लिखना शुरू करें शोध पत्र में अपने प्रारंभ से इस परियोजना में जितना कार्य किया है उसका क्रमबद्ध वर्णन कीजिए जिसका उदाहरण के लिए प्रारूप निम्न प्रकार का हो सकता है। 
Case Study Format in Hindi
फॉर्मेट ऑफ़ केस स्टडी इन हिंदी 
ऊपर दिया गया प्रारूप आपके केस स्टडी के शोध पत्र का नमूना है जिसे की आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जा सकता है

लिखते हुए ध्यान रखने योग्य बातें

  • अपने शोध पत्र में जितना हो सके अपने कथनों के तथ्य एवं प्रमाण के लिए आंकड़ों का प्रयोग अवश्य करें
  • आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान प्राप्त निष्कर्ष को उसकी सत्यता एवं स्पष्टता के आधार पर ही लिखें
  • किसी भी केस स्टडी का आधार या उद्देश्य केवल एक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती अपितु केस स्टडी करने वाले व्यक्ति में खोज एवं परिकल्पना की भावना का विकास ही मुख्य उद्देश्य होता है

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post