Subah Kaise Padhe की हर Successful Student की  Life में बहुत बड़ा भूमिका होती है। क्योकि समय निश्चित होने के कारण हर Student के लिए जरुरी है की वो अपने  Subah का utilize करे  Study  के लिए  सबसे पहले हम समझ लें की Subah ही क्यों ??

 Successful Student Habits। Study Tips
उठो सुबह 4 बजे और बन जाओ Topper -Study Tips

Subah Kaise Padhe:- आपको सुबह क्यों पढ़ना चाहिए ?? Why you should study in Morning?

हमारे शास्त्र और धर्मग्रन्थ बताते है की सुबह Subah  का समय ब्रह्ममुहृत कहलाता है, देवता भी इसी समय पृथ्वी पर अवतरित होते है इसीलिए यह समय बहुत शुभ होता है। और इस समय अर्जित किया गया ज्ञान कभी विफल  नहीं होता और जीवन-प्रयन्त स्मरण रहता हैं। अगर अभी भी कोई डाउट है तो इसका हम Scientific Reason भी समझ लेते है। सुबह  के  समय  हम पूरी  तरह  से Concentrate कर पाते है और सुबह जब हम उठते है तो हमारे mind में बहुत सारे thoughts नहीं होते है हम फ्रेश रहते है और पूरा ध्यान सिर्फ Study पर ही होता है।
ये Point

 Subah Kaise Padhe:- Morning Study Tips 

 Subah Kaise Padhe:- अलार्म (Alarm) 

आप इतना Feel नहीं करते है लेकिन आपका अलार्म बहुत Important होता है अगर आप Self earner है तो मैं आपको यही suggest  एक अलार्म घडी ले लीजिये पर क्यों फ़ोन तो है ही ?? लेकिन ये आप भी जानते हो की आप उसे कितना seriously लेते है लेकिन अगर आप एक alarm clock खरीदेंगे तो कहीं न कहीं आप भी ये जरूर सोचेंगे की-यार मैं पढ़ने के लिए motivate था इसीलिए मैंने ये घडी खरीदी। .. मुझे तो अब उठना ही है।
लेकिन आप एक Student है और इतना खर्चा नहीं करना चाहते तो भी कोई बात नहीं आप तो फ़ोन से भी उठ ही जाओगे लेकिन इसका निश्यय आपको करना होगा की आप उस alarm को बार बार Snooze न करें।

Subah Kaise Padhe:- Your Inspiration is Your Motivation

आप  आस पास नज़रें फेरेंगे तो तो पाएंगे की आपके आस पास की ऐसे कही Example है कही ऐसी success stories है जो आपको मोटीवेट करेंगी example  के लिए  Virat Kohli,Akshay Kumar  ,Pm Narendra Modi Ji जो की सिर्फ 3 या 4 घंटे की नींद लेकर घंटों देश के लिए कार्य कर रहे है आप ऐसे ही अपने favourate की फोटोज घर में लगा कर सुबह उठ के उनेह देखिये आप खुद बखुद Motivate हो जायेंगे। इनसे आप भी ये फील करेंगे की यार मुझे भी कुछ करना है लाइफ में।

Subah Kaise Padhe:- Burn Yourself in Hardwork 

अपने आप को जलना सीखिए सीखिए खुद को कष्ट देना क्युकी Student लाइफ नाम ही इसी का है जब आप 10 साल तक के थे आपने खूब खेला 5 साल तक सबका लाड पाया लेकिन लाइफ 15 to 25 है ही कुछ कर दिखने की है। इसमें भी अगर आप 8 घंटे सूट है तो फिर शायद आप सिर्फ जिंदिगी भर सोते ही रहेंगे। हो सकता है आपको लगे -यार कल से देखूंगा-फिर कल यार,अभी तो मजे की उम्र है, अभी मज़े नहीं तो क्या बुढ़ापे में करूँगा।  तो मैं आपको बता दू की बहुमत भी आपके ही पास होगा 90%लोग आपजैसे है और यही सोचते है और आप अभी भी उसी भीड़ का हिस्सा हो और शायद  हमेशा रहोगे So be different क्योकि किसी ने सही कहा है की भीड़ सहस तो बढ़ा देती है पर पहचान मिटा देती है। 

 Subah Kaise Padhe:- Value Your Study Spot 

ये भी बहुत important है की आपके पास पढ़ने के लिए एक अलग सी जगह हो क्युकी आपको ऐसा नहीं करना है की आप 4 बजे उठे और आलास के मारे आप वापस 4 : 30 पर सो गए फनी लग सकता है लेकिन ध्यान रखें की bed से सुबह उठते ही दूर हो जाना है bed पर तो पढ़ना ही नहीं है। क्योकि आपके bed में आप आलास के मारे पढ़ नहीं पाएंगे , झपकियां लेते रहेंगे , और आपका माइंड आपको पूरा pressure करेगा की भाई अभी सो जा और हो सकता है की आपक सो भी जाएं। तो आप अपनी स्टडी टेबल के पास जाकर बैठिये और तब पढ़ना शुरू कीजियेगा।


 Subah Kaise Padhe:- Exercise or Warm-up Before Study 

Also Read
दोस्तों में आपको ये नहीं कहूंगा की आप सुबह Subah उठकर Padhe करना शुरू कर लें बल्कि आप पहले लगभग 10 से 15 मिनट तक Excercise जरूर करें ये आपकी पढ़ने की Quality और Concentrate दोनों बढ़ाएगा।आप अगर छोटे कमरे में रहते है नहीं चाहते की आस पास में किसी को दिक्कत हो तो आप Yoga और Meditation भी कर सकते है बस ध्यान इस बात का रखियेगा की आप कही meditation करते करते सो न जाएँ।

     देखिये फ्रेंड्स आप अगर इसे पढ़ के कल से
सुबह उठते है तो फायदा आपको ही होगा और अगर नहीं तो नुकशान आपका ही होगा हम सभी स्टूडेंट्स है यही तो time है संघर्ष का। ... उनलोगों को छोड़ दो जो आपसे कहते है की Student life is the best period of life उन्होंने अपने समय में इसमें मस्ती की और बाद में जो कठिनाइयां आये उस वजह से उनेह बाकी की लाइफ बुरी लगी लेकिन अगर आप अभी मेहनत करते है तो आगे की लाइफ बहुत अच्छी होगी। आज के लिए बस इतना ही।

Be Happy &Makes Other Happy



2 Comments

  1. Sir ek matter h mai subah kabhi nhi pada.... Never . But still i am.........
    U know... ����

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post