Hello friends !! आज काफी समय के बाद मैं ये आर्टिकल ले के आया इसके लिए Sorry दोस्तों लेकिन आज मैं आपके लाया हु की How to deal with your difficult time कठिन समय में अपना धैर्य किस प्रकार बनाये रखे दोस्तों कठिनाई तो हर किसी के जीवन में आती है लेकिन आप किस प्रकार समय गुजारते है वो मायने रखता है गीता में भी लिखा है की चक्रवत परिवंते दुखनि सुखानी च अर्थात दुःख और सुख रथ के पहिये के सामान है सुख के बाद दुःख और दुःख के बाद सुख तो आते जाते रहते है। दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा है। कि जीवन में अगर कठिनाइयां आये तो घबराइएगा नहीं क्युकी कठिन role अच्छे actor को ही मिलता है
चलिए जानते है की How to deal with your Hard time???
Student Motivation
Tip No 1 Realizing You Mistakes-
दोस्तों आप समझने की कोशिश कीजिये की हम अपना बुरा time समझते किसे है, जब हमारे हर प्रयास विफल होने लगें हम अच्छा करने जाएँ और सब कुछ गलत ही होता रहे। अगर हम इसके पीछे का रीज़न समझने जाएँ तो पता यही चलता है की असल में हमसे कुछ न कुछ गलती हुई है या तो हमने उसे ये परिणाम होने वाला है ये सोच करके नहीं किया या फिर हमने अब तक उसे Realize नहीं किया। अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे की आपने बहुत छोटी से गलतियां की है जिसके लिए आपको शर्मिंदा होने की कोई जरुरत नहीं है ।जिससे की आप और ज्यादा डिप्प्रेस्सड महसूस नहीं करेंगे
Student Motivation
Tip No 2 Be Confident -
अपने बुरे समय में आपके लिए सबसे ज्यादा जर्रूरी है की आप कॉंफिडेंट हो जाएं कॉंफिडेंट महसूस करने के लिए आप अपने अचे समय को याद करें अपने उस टाइम को याद करें जहाँ आपने कुछ बड़ा सम्मान पाया हो ,याद करें आप अपने उस समय को जहाँ आपने खुद को प्रूफ किया हो तो आपका आत्मविश्वास वापस जर्रूर आएगा ।
Student Motivation
Tip No 3 Recovery
बात अगर अगली टिप की करें तो वो है रिकवरी यानी वापस से पा लेना जो आपने इस बीच खोया है अगर आपने किसी का दिल दुखाया है या फिर आपसे जो भी गलतियां हुई है उन सब को ठीक करना बात अगरके विद्यार्थी के तौर पर की जाए तो आपके लिए जरुरी होगा की आपकी स्टडीज पर इसका जो गलत प्रभाव पड़ा हो उसे रिकवर करना .
Tip no 4 Lesson From Your Tough Time
chaliye ab baat karte है agli tip की taraf jo की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की ab आप ये जान्ने की kosish kigiye की आपका ये bura Time आपको क्या सीखा गया Friends aksar hota kya है की kathinaaiyan आपको barbaad करने के लिए नहीं aati है balki aapki chupi kaabliyat को बहार nikalne के लिए aati है । मैं आपको vishwaas dilata hu की आप जर्रूर khoj nikaloge की आप क्या seekh paaye
Un sabhi Bhai logon ko thank you jinhone mere blog ko apne social media pe share kiya hai ...aur ap sabhi se request comment ke saath apna naam bhi likhiye please .........
Un sabhi Bhai logon ko thank you jinhone mere blog ko apne social media pe share kiya hai ...aur ap sabhi se request comment ke saath apna naam bhi likhiye please .........
ReplyDeleteG bilkul......
DeleteNaam _shashank
Kaam_kaam hi kaam hai
I M unable to get the audio.... Please help
DeletePlease refresh your page and then try ...If it doesn't work I will re-upload it for you
DeleteNice
ReplyDeletePost a Comment