दोस्तों लाइफ में अक्सर हम कही वजह से परेशां होते है जो की लाज़मी भी है लेकिन ये कठिनाइयां तो आती रहेंगी इनका सलूशन तो आप में आपकी सोच में छुपा है । इसलिए पढ़िए मन से ये मोटिवेशन क्वोट:-
Student Motivation-Motivational Quotes for Students in Hindi with Audio |
- हमेशा याद रखना की आप अपनी समस्याओं से कही गुना ज्यादा बड़े है ।
- उन लोगों पर ध्यान न दें जो पीठ पीछे बात करते है क्यूंकि इसका सीधा अर्थ यह है की आप उनसे दो कदम आगे है ।
- और जीवन में सबसे ज्यादा ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहें की ये आप नहीं कर सकते ।
- भीड़ हमेशा आसान रस्ते पर चलती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो हमेश सही ही हो अपने रस्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता ।
- किसी ने क्या खूब कहा है की - सपने दिखना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन जब तक वो पुरे न हो बस अपनी आँखे खुली रखना ।
- रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते दोस्त अक्सर लोग हिम्मत हार जाते है तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही पड़ेगा किनारे पर बैठ कोई गोताखोर नहीं बनता
- हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार कीजिये धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है ।
- जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रो रहे थे और पूरी दुनिया हंस रही थी अपना जीवन कुछ इस तरह जियो की जब तुम्हारी मौत हो तो सब रो रहे हों पर तुम हंस रहे हो।
- बीच रास्ते से लौट जाने का कोई फ़ायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितने मैं आप अपने लक्ष तक पहुँच सकते है ।
- जीवन मैं कभी रुकिएगा नहीं क्योंकि किसी ने क्या खूब कहा है की चलता हूँ तो कोई पूछता नहीं और रुक गया तो ये रूंध कर चले जाएंगे
- जीवन में कठिनाइयां हमेशा बर्बाद करने के लिए नहीं आती बल्कि हमरे भीतर की छुपी शक्ति और सामर्थ्य को बहार निकालने के लिए आती है ।
- जीवन में कठिनाइयां आये तो उदास मत होना क्युकी कठिन रोले एक अच्छे एक्टर को ही मिलता है ।
Student Motivation |
Student Motivation |
- और कितनी अच्छी पंक्तियाँ है -
यही जज़्बा रहा तो हर मुश्किलों का हल निकलेगा
जमी बंजर हुई तो क्या वहीँ से ही जल भी निकलेगा
न हो मायुश न घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्ही रातों के दमन से सुनेहरा कल भी निकलेगा
Listen Motivational Audio recorded my me :-
Post a Comment