Topper Kaise Bane
Topper Kaise Bane 

हम सभी students आज जिस Education System में जी रहे है वहां हमे बचपन से Marks और Grades की life में Importance के  बारे में ही बताया जाता है और हम  में से हर एक Student का सपना बन जाता है एक Topper बनना हम हमेशा सोचते है की यार कैसे पढ़ते होंगे ये  लोग इतना ज्यादा?? हो सकता है की आप  अच्छे student है और आपको सिर्फ सही Direction की जरुरत है, तो दोस्त आप एकदम सही Article पर आए हो पढ़ना तो Book   है यह हम सभी जानते हैं लेकिन सही स्ट्रैटेजी क्या हो कि हमें कोई नहीं बता पाता और हम अक्सर इन्हीं सवालों में जूझते हैं- 10th topper kaise bane, 12th topper kaise bane, bina padhe topper kaise bane, 12th me topper kaise bane, topper kaise bane book, maths me topper kaise bane, class mein topper kaise bane, topper banne ke tips in hindi  तो दोस्तों आपके इस तरह के सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में बहुत अच्छे से explain होकर मिल जाएंगे।आप बस इस पुरे आर्टिकल को पढ़िए और इसमें बताई हुई Tips और Tricks को Follow कीजिए और मैं आपको पूरी गारंटी दे सकता हूं इस बात की अगर आपने उनका कुछ परसेंट भी apply किया, तो  definitely आपकी  performance पेपर में जरूर grow करेगी और अगर आप पूरी तरह से इसे follow करेंगे तो मैं पूरी तरह से आपको आश्वस्त करता हूं कि आप टॉप जरूर करेंगे।

 Topper Kaise Bane Tip No-1 

आखरी  समय में हाथ-पैर न मरना  

(Avoid Last Minute Preparation )

Avoid Last Minute Preparations, Student Motivation
Avoid Last Minute Preparations
  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का student motivation.com  में दोस्तों शुरुआत, हर एक स्टूडेंट के रोजमर्रा के जीवन के शेडूल से शुरू करते हैं दोस्तों हम रोज स्कूल जाते हैं स्कूल से घर घर से  tuition,  tuition से घर और उसके बाद सो के हम अपना पूरा दिन गुजार देता है और  बचे टाइम में स्कूल और tuition  का Homework करते हैं ऐसे मे एक Student का पूरा Time कब निकल जाता है पता भी नहीं चलता और ले देकर  बचता है तो सिर्फ Exam से पहले का एक महीना और उसी महीने में जो हम अपने हाथ  पैर मारते हैं अपने अच्छे मार्क्स के लिए या फिर पास होने के लिए उसे ही कहते हैं Last minute Preparation और दोस्तों अक्सर यह last-minute preparation ही हमें पेपर से पहले सबसे ज्यादा  depressed and demotivated करती हैं।  देखिए दोस्तों मैं स्पेशली बात कर रहा हूं उन लोगों की जिन्होंने कभी भी Seriously अपने सिलेबस की तरफ भी ध्यान नहीं दिया और ना ही उन्होंने पेपर का शेडूल चेक किया आगे जाकर जब बस परीक्षा के लिए आखरी 1 माह शेष बच जाता है और तब वह पढ़ना शुरू करते हैं तो पाते हैं "यार इसमें से तो अधिकतर चीजें मुझे आती ही नहीं "फिर Question  लाज़मी हो जाते हैं, उठना। अरे सर!!  question तो  बड़ा टफ है यार यह तो कभी पढ़ा ही नहीं मैं सब की बात नहीं कर रहा दोस्तों स्पेशली उन लोगों की बात कर रहा हूं जो इस टाइप के होते यार ये लोग ऐसे होते है की सालभर बुक नहीं खोली  Last Minute में परेशान होते है और करते भी है और End के महीने में बस last minute preparation में जुड़ जाते हैं last minute preparation आपको और भी ज्यादा Depression में डालना शुरू कर देती है क्योंकि आप जब देखते हो की आपको तो ये Questions आ ही नहीं रहे  तो  आप और परेशान हो जाते हैं फिजिकली भी और मेंटली भी क्योंकि उसके बाद आप शुरू कर देते हैं दिन में 10-10, 12-12 घंटे पढ़ना और अपनी  सेहत को और सब को कुछ छोड़कर बस पढ़ना और कोई भी चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो वह इतने टाइम तक फोकस नहीं कर सकता क्योंकि सच्चाई तो दोस्तों यही होती है कि हम पढ़ाई  बस घंटे भर ही करते हैं ज्यादा से ज्यादा 2 घंटा फिर कुछ टाइम इधर देख लिया कुछ टाइम होता है इधर से उधर डिस्ट्रिक्ट हुए ऐसे में कब 8 घंटे चले जाते हैं और कई लोग तब भी इस विश्वास में होते हैं कि भाई मैंने तो 8 घंटे  पढ़ाई की मैंने 10 घंटे पढ़ाई कीऔर कई लोग सिर्फ अपने इतने बड़े  सिलेबस को ही देखकर कराह जाता है कई लोग तब न्यू सिलेबस को देखकर परेशान हो जाते हैं और सहारा लेते हैं अलग-अलग स्टडी मटेरियल का कई नई किताबें खरीदते हैं कई नए पेपर्स अनसोल्ड पेपर मास्टरमाइंड्स इन सब में जुड़ जाते हैं और यह आपके पेपर पॉइंट ऑफ यू से बहुत ज्यादा गलत होता है तो बेहतर यही रहे क्या प्लास्टिक नेट प्रिपरेशन को जितना हो सके अवॉइड करें और बेहतर ही रहेगा कि अभी से आप 2233 घंटों की पढ़ाई को ही फोकस तरीके से करें क्योंकि यह ज्यादा अच्छा है कि आप लास्ट के महीने में सिर्फ रिवीजन करो ना की पूरे सिलेबस को कवर करने की कोशिश दोस्तों मैं यह नहीं कह रहा की last minute preparation नहीं करनी चाहिए लेकिन  उसकी कुछ अलग strategy होनी चाहिए।हो सकता है कि last  पर एक सेपरेट आर्टिकल बहुत जल्द आएगा उसमें मैं आपको लास्ट में डिप्रेशन से जुड़ी सारी इंपोर्टेंट टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा तो इसलिए दोस्तों बी कनेक्टेड विथ स्टूडेंट मोटिवेशन

इसे भी पढ़िए -  Study Tips For Exam


Topper Kaise Bane Tip No-2

एक बेहतर योजना के साथ चलना 

(Planning)

दोस्तों एक Topper की सबसे खास Quality होती है उसकी Planning उसकी Strategy जिससे की वह पढ़ता है।दोस्तों इसीलिए जरूरी हो जाता है कि आपके पास एक अच्छी  Strategy हो विशेष रूप से अगर आपको  Board Exam सामना करना है । अब सवाल ये उठता है कि प्लानिंग कैसी ...... आपने आप Monthly goals सेट कर सकते हो कि आपको इस मंथ मे क्या Archive करना है  यानी मेरे कहने का मतलब कुछ इस तरह से है कि आप सेट कीजिए आपके पास पेपर आने में 4 महीने बाकी है और आपका Maths का course आपको पूरा करना है तो आप कुछ इस तरह की Planning करेंगे कि मेरे पास 15 lesson है और मुझे पेपर से पहले 3 month के अंदर सभी को Revise  करना है 5 एक महीने, 5 एक महीने, 5 एक महीने और  लास्ट के 1 महीने में सबका रिवीजन। 
दोस्तों अगर आप इस स्ट्रैटेजी के साथ पढ़ते हैं तो यकीन है आपके लिए बहुत ज्यादा बैटर रहेगा बजाय इसके कि आप अनप्लांड होकर पड़े मेरा सजेशन आपको पूरी तरह से  Planed होकर पढ़ने का ही रहेगा और यह तो सिर्फ एक एग्जांपल था दोस्तों आप चाहे तो ऐसे कई ट्रक और प्लान बना सकते हैं Exam  के लिए आप अपने टारगेट सेट कर सकते हैं अपने  paper के लिए अपने आने वाले हर महीने के लिए कि आप ऐसा क्या करें  जो आपको पेपर में मदद करें

Topper Kaise Bane Tip No-3

अतिअध्यन से बचे 

(Avoid Over Study)

 दोस्तों हो सकता है आप में से कुछ को मेरी यह बात अजीब लगे लेकिन सत्य यही है कि अगर आप एक किसी  Particular पेपर E.g JEE MAINS /ADVANCE, NEET OR UPSC के लिए स्टडी कर रहे हैं या फिर आप एक निश्चित उद्देश्य के लिए कोई सिलेबस पढ़ रहे हैं तो आप इस चीज पर विशेष ध्यान दें कि आप वहीं पढ़े है जो कि पेपर की दृष्टि से उपयोगी हो बजाए उसके की बुक इतना ज्यादा नॉलेज देने वाला है क्योंकि दोस्तों अगर आप का फोकस बहुत ज्यादा चीजों पर रहेगा या फिर बहुत ज्यादा याद करने की कोशिश रहेगी तो यह बात निश्चित है कि आप कुछ ना कुछ भूल सकते हैं।  जो कि  Exam Point of View  एकदम गलत है।  हां, लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि आपको फोकस  नॉलेज gain करने की तरफ भी  होना चाहिए यार में मैं कहने की कोशिश कर रहा हूं कि आप जो चीज पढ़ रहे हो उसे पूरी तरह से समझो लेकिन जो याद करने वाली चीज है उन्हें हमेशा याद रखो क्योंकि पेपर के समय आपको बहुत कम Time  मिलने वाला है उन सारी चीजों को जिन्हें आपने साल भर पढ़ा है उसे Revise करने में इसलिए सही यही  रहेगा कि आप उन चीजों को स्टडी करें जो कि आपके लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट हो स्पेशली उन लोगों के लिए जिन्होंने अपना सिलेबस भी अब तक ढंग से नहीं देखा। और एक बार Exam  जाने के बाद आप जितना चाहे

Topper Kaise Bane Tip No-04

सभी विषयों को प्राथमिकता देना 

(Giving Priority to All Subjects )

दोस्तों हम सभी ने कहावत सुनी है कि हाथों की पांचों उंगलियां समान आपकी नहीं होती इसलिए कोई भी काम सबके लिए एक जैसा नहीं होता लेकिन दोस्तों परीक्षा की दृष्टि से इस कहावत का में थोड़ा सा बदलना पड़ेगा यहां हमें यह समझना होगा कि हमारे हाथों के पांचों उंगलियां बराबर है हमारे सारे सब्जेक्ट हमारे लिए बराबर मैटर करता है  अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं  क्योंकि होता क्या है दोस्त कि हम बहुत कम इज में ही सब्जेक्ट्स की प्रैक्टिस बदलने लगते हैं अपनी चॉइस के हिसाब से अपनी पसंद के हिसाब से लेकिन हमें यह बात समझती जरूरी है कि अगर पेपर को टॉप करना है तो सभी सब्जेक्ट पढ़ने होंगे कुछ लोग मेरी इस बात से  Hami ना भरे और यह तर्क दें कि आगे चलकर हमें किसी की तो  सब्जेक्ट से  mastery करनी है मेरे दोस्त कैरियर लोग ग्रेजुएशन करने के बाद एक पार्टिकुलर सब्जेक्ट को लेकर चलते हैं और आप अभी से इस बारे में सोचोगे तो आप बाकी सब्जेक्ट को क्वालीफाई करने में पक्का फेल होंगे तो इसलिए सही फिलहाल आपके लिए यही होगा कि आप अपनी सभी सब्जेक्ट को बराबर प्रायोरिटी बेसिस पर रखें

Topper Kaise Bane Tip No-05

अपनी पुरानी गलतियों से सीखना 

(Learning from Your Previous Mistakes)

 दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा है कि हमें अक्सर दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए क्योंकि अगर हम अपनी गलतियों से सीखना शुरू कर दे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा लेकिन दोस्तों बात जब इस Study के हो तो पहले तो हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए आप  को हमेशा Obeserve करना चाहिए क्या आपने अब तक जितने भी exam दिए है उसमें से अपने क्या गलतियां कि आप कहां पीछे छूट गए और किन-किन चीजों में आपको सुधार करने की जरूरत है आपकी writing मैं दिक्कत हुई या फिर आपके लिखने की स्पीड में या फिर आप कुछ तथ्यों को याद नहीं रख पाए आप बस विश्लेषण कीजिए कि आप किस वजह से पीछे रह गए और कहां आप को सुधार की आवश्यकता है। उने एक notebook पर लिखिए एक एक गलती को सुधरने का पूरा प्रयास कीजिये। और यकीन मानिये की आप अगले टेस्ट में खुद ही अपना बेहतर performance देख पाएंगे। आप इसके लिए अगर अपने Teacher के पास जाकर अगर उनसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करेंगे।

Topper Kaise Bane Tip No-06

सदैव प्रेरित रहें 

(Always Be Motivated)

Read This Beautiful Article 


दोस्तों जहां तक हो सके हमेशा खुश और मोटिवेटेड रहने का प्रयास करें क्योंकि इस बात को समझने की  एक जर्नी है एक यात्रा जिसे आप को गुजारना है और अगर आप खुश और मोटिवेटेड रहकर इस यात्रा को जिएंगे तो निसंदेह आपका मार्ग अत्यंत सुगम हो जाएगा दोस्तों जब आप स्टडी कर रहे हो एग्जाम दे रहे हो स्पेशली फॉर बॉयज तो कई बार आपके साथ ऐसा होगा कि आप डिप्रेस्ड हो जाएंगे कि Motivate होंगे जब आपको कोई चीज आ नहीं पाएगी जब आप अपना सही लेवल भाग पाएंगे  that you  exist ऐसे में दोस्त आपको उदास नहीं होना है और सच्चाई का सामना करना है और अपनी गलती को रियल आइज करना है क्योंकि इस  journey में  ups and downs आते रहेंगे कहीं आपको तारीफ और शाबाशी मिलेगी तो कहीं से आपको Demontivation भी मिलेगा लेकिन आपको अपने इस बुरे Time को ही अपने Negative Motivation में बदलना है जो फटकार आपको पड़ी है उसे खड़ा उठ कर आपको उसी कपड़े मोटिवेशन बनाना होगा जब लोग कहे कि आप नहीं कर सकते इस काम को तब आपको डरना नहीं है काम कर कर दिखाना है

इसे भी पढ़िए -  Best Motivational Story in Hindi

इसे भी पढ़िए -  Motivational Quotes For Students

Topper Kaise Bane Tip No-07

सुनने की आदत का विकास 

Devlop the Habit of Listening

 दोस्तों अक्सर हमें ना आने की वजह होती है, हमारी सुनने की आदत ना होना हम लोग अक्सर जब Teacher  स्कूल में पढ़ाते हैं तो यह सोचकर ध्यान नहीं देते की यार Tution  में तो पढ़ना ही है और Tution में  यार छोड़ समझ नहीं आ रहा Online Study  कर लूंगा ऐसे में होता क्या है दोस्तों कि आप कहीं भी ध्यान नहीं लगा पाते और धीरे-धीरे आपकी आदत बन जाती हैं कि टीचर कुछ पढ़ा रहे हो और ध्यान ही नहीं लग रही दिन जब आपकी आंखें खुलती है तब समझ में आता है क्या अरे क्या चल रहा है  यार और अब कहाँ से शुरू करूँ कई बार यही एक वजह बन जाती है आपके topper न बन पाने की।क्युकी आपका आधा समझने का  काम तो खुद ही हो जाता है अगर आप आपने टीचर को बस ढंग से सुनते है। और कही बार  बहुत ज्यादा helpful हो जाता है

Topper Kaise Bane Tip No-08

पिछले सालों के प्रश्न पत्र होंगे कारगर साबित

Exam में टॉप करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपको एग्जाम पेपर का पैटर्न पता चल जाए उसके लिए आपको पिछले कुछ सालों के Question Paper को रिवाइज करना चाहिए इससे आपको अनुमान लग जाएगा कि आपको किस तरह के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं और आप उस हिसाब से ही अपनी तैयारी करेंगे साथ ही आप उनका प्रयोग खुद को चेक करने के लिए भी कर सकते हैं कि आपके तैयारी कितनी बेहतर हैंऔर हो सकता है कि आपका 42 से 50 %Paper उन्हें पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सही बन जाए। और अगर आपके पास एग्जाम पेपर नहीं है यार आज इंटरनेट का जमाना है स्टेट बोर्ड से लेकर सेंट्रल बूट्स तक क्या ऑफिशल साइट्स में आपको प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन पेपर्स मिल जाएंगे और हो सकते हैं आपको मॉडल्स पेपर भी मिल जाए 

Topper Kaise Bane Tip No-09

एक व्यवस्थित समय सारणी के साथ स्वाध्याय करना 

 Working with Best Daily Study Time Table  

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि टॉपर होना एक Achievement हैं।  टॉपर बनना एक Journey है उस journey की  शुरुआत होगी आपके एक अच्छे Time Table से आपकेTime Table का इस जर्नी में बहुत इंपॉर्टेंट रोल है हमेशा कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें के एक Time Table Follow करना अच्छा नहीं लगता है उनके लिए भी मेरे पास कुछ लेकिन जो लोग अभी भी नहीं जानते कि अच्छा Time Tableकैसा होना चाहिए आपकी स्टडी के लिए तो उनके लिए मैं एक आर्टिकल पहले ही बना चुका हूं इसे जाकर जरूर पढ़ें Daily Study Time Table पर मैं इससे पहले ही एक आर्टिकल लिख चुका हूं उसके Link मैं आपको यहां पर दे रहा हूं  क्लिक करके इस आर्टिकल को Study कीजिये उसमे मैंने बड़े अच्छे से समझाया है कि आपका Time Table कैसा होना चाहिए और आप कैसा Time Table बनाएं अगले वो लोग जिन्हें की Time Table फॉलो करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है या फिर जिनका सेड्यूल ऐसा है कि वह चाह कर भी ऐसा नहीं कर पाते तो आप लोग अपने लिए Weekly-Task सेट करना शुरू कर दीजिए For Example कि मैं इस हफ्ते अपने Mathematics के 2 Lesson Complete करूँगा  Science का 1  Lesson Complete  करूंगा हिंदी के दो  Lesson Complete करूंगा एसएसटी के तीन  Lesson Complete  करूंगा इस तरह से आप Sunday के दिन आराम से बैठ कर और अपने अगले हफ्ते के लिए अपने Mission, अपने Target सेट कीजिए और कोशिश करो कि उसे आप 100% पूरा कर पाओ स्टार्टिंग में भले ही वह 100%  ना हो पाए तो भी आप Progress तो कर ही रहे हैं और धीरे-धीरे जब वह 100%  होने लगेगा और देखते देखते ये तो और भी बेहतर हो जाएगा आपके Daily Study Timetable से

इसे भी पढ़िए -  Study Timetable for Students to Be a topper

Topper Kaise Bane Tip No-10

सोशल मीडिया से बरतें दूरी 

Limited Your Social Media 

 दोस्तों आज के दौर में हम Social Media सेconnected है एक दूसरे से अपने Friend से Relative से और Student के तौर पर भी कई बार Social Media हमारे लिए बहुत Helpful रहता है क्योंकि कई दोस्त जो अलग-अलग Educational Whatsapp Groups से जुड़े होते हैं उनके Notifications लेते हैं और आर्टिकल पढ़ते हैं उनके लिए सच में Useful होता है लेकिन अगर आपको सच में अच्छे Marks चाहिए तो आपको इसे Limited करना सीखना होगा मैं यह नहीं कहता कि आप पूरे Internet  और ऑनलाइन दुनिया से दूर हो जाइए बल्कि जल्द ही इस पर एक New Article आने वाला है Best Sites For Students जहां मैं आपको कई ऐसी साइट्स की जानकारी दूंगा जो आपके लिए बहुत ज्यादा बेहतर रहेंगे to Students उसके लिए भी connected रहिये Student Motivation.com  से।


Topper Kaise Bane Tip No-11 

भरपूर आत्मविश्वास रखें 

Be Self Confidence and Inspired 

दोस्तों बहुत जरूरी हो जाता है कि Student के लिए या फिर आप Future में किसी भी प्रोफेशन में हो आपको  अपने आप पर Confidence रहना चाहिए।  ऐसा नहीं है कि आपकी कोई सोच है फिर आपके कोई विचार है वह किसी ने एक ही बार में परिवर्तित  कर दिए ऐसे में आप खुद से बहुत ज्यादा Demotivated हो जाओगे और अपना Confidence खो  बैठोगे आपको अपने लिए खुद Decide  करना सीखना चाहिए कि आपके लिए सबसे बेहतर क्या है क्योंकि आपको खुद से बेहतर और कोई नहीं जानता क्योंकि लोग क्या कहते हैं इसके बारे में आपको ज्यादा नहीं सोचना चाहिए हाल ही में हमारे इसी साइट Student Motivation.com पर ही एक आर्टिकल इस पर Published  है चाहे तो आप भी देख सकते हैं और पढ़ सकता है बहुत सुंदर Poetry है Link आपको यहां मैं दे दूंगा।


इसे भी पढ़िए -  Motivational Quotes by Dr A P J Kalam

Topper Kaise Bane Tip No-12

अपनी प्राथमिकताएं सुनिश्चित करें 

Set Up Your Priorities

 दोस्तों बहुत simple सा फंडा है अपना Focus सारी जगह लगा कर नहीं रख सकते आपके  Priorities
 सिर्फ एक या दो होनी चाहिए। Student of The Board के लिए हो सकता है कि आप और भी कई चीजों में बेहतर होंगे लेकिन आपको Focus उसी पर करना है जो आपके लिए सबसे ज्यादा Important हो तो आप ऐसी चीजों को select कीजि, जिन पर आपको सबसे ज्यादा Focus  करने की जरूरत है वरना होता क्या है हम बहुत सारे काम करते हैं।  जिस वजह से हम अपना Time Manage नहीं कर पाते और जो हमारे Important काम होता है वही छूट जाता है। निसंदेह अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो आपकी एक प्रायोरिटी आपका Exam भी जरूर होगा।

Topper Kaise Bane Tip No-13

Work On Your Mind Power With Meditation

दोस्तों जैसे की मैं पहले बता चुका हूं Quantity Matter नहीं करती Study में, अगर हम Quality Study भले ही काम भी करते हैं तो  स्टडी ज्यादा बेहतर होगी तो सवाल सामने आता है की Quality Study कैसे हो?? उसके लिए एक Important Factor होता है focus जिस दिन दोस्तों यह Focus नाम की चिड़िया को आपने पकड़ दिया उस दिन आप Undoubtedly एक Topper जरूर बनोगे क्योंकि अगर आप किसी चीज को एक बार पढ़ लेते हो और उसे ढंग से याद रख पाते हो तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है अगर आपके पास नहीं है तो इसके लिए सबसे बेस्ट रहेगा आप Meditate करना सीखिए क्योंकि Meditation में बहुत ही ज्यादा Power होती है, मेरे दोस्त। लेकिन दिक्कत ये है Meditation कैसे करें प्रभु !!! तो दोस्तों मैं आपको साफ़ साफ़ बताना चाहता  हूं की ध्यान से मेरा तात्पर्य सिर्फ एक शांत कम उजाले वाली जगह में बैठकर दिमाग को एक ही Point पर Concentrate करने से हैं।



Padhai me man kaise lagayen

इसे भी पढ़िए -  Tips during Exam performance



दोस्तों आप बस इन Factors पर ध्यान दीजिये और देखिएगा आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और अगर तब भी आपका कुछ नहीं हो पता है तो मैं आपके  एक Last Option भी लेकर आया हु आपातकाल में आप अपना last Option use कीजिये  जो की नीचे दिया गया है at your own risk...................

Last Option😄


Thank You !! दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही  ऐसे ही articles, Audio और  Videos के लिए जुड़े रहिये Student Motivation.com से। 


5 Comments

  1. Bro your article is just awesome
    It motivated me a lot
    There is a request to you that plzzz...prepare a perfect timetable about 11 class students plzz bro love u😊

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sure Dear...... stay Tuned with our website it will come soon...

      Delete
  2. Bhai aapne bahut achha post likah hai. Lekin agar ye post chhote chhote paragraph me hota to or achha hota.

    ReplyDelete
  3. Hello :) Your blog looks great and your site contains very useful content for humanity. Don't miss the opportunity, join the award-winning blog event now.

    Web: www.webawards.tk

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post