नमस्कार मित्रों Swami Vivekananda जी देश के सभी Students की सबसे बड़ी Inspiration है।  Students लिए  Swami Vivekananda Ji ke vichar बहुत ही Motivational रहे है। आज Student Motivation लेके आया  हैं- Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 



Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Stand up be bold be strong take the responsibility on your own shoulders and know that you are the creator of your own destiny all the strength and succor you want is within yourself, therefore, make your own future

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

उठो साहसी बनो वीर जवान हो सब उत्तरदायित्व अपने कंधों पर लो यह याद रखोगे तुम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हो तुम जो कुछ बल या सहायता चाहो सब तुम्हारे ही भीतर विद्यमान है अतएव इस ज्ञान रूप शक्ति के सहारे तुम बल प्राप्त करो और अपने हाथों अपना भविष्य गढ़ दो

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi h for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

My hope of the future lies in the youth of character intelligent renouncing all for the service of others and obedient who can sacrifice their life in working out my ideas and thereby do good to themself and the country at large
मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में नई पीढ़ी में है मेरे कार्यकर्ता उनमें से आएंगे सिंह की भांति वे समस्त समस्या का हल निकालेंगे मैंने अपना आदर्श निर्धारित कर लिया है और उसके लिए अपना समस्त जीवन दे दिया है वह एक केंद्र से दूसरे केंद्र में उस समय तक वह लेंगे जब तक कि हम संपूर्ण भारत पर नहीं छा जाएंगे

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

How long is this life for as you have come into this world leave some mark behind you're the descendants of the most glorious receives the words in one of you last date eternal power and try to wake it up
कितने दिनों के लिए है यह जीवन संसार में जब आया है तो एक स्मृति छोड़कर जा तुम्हारे भीतर अनंत शक्ति में मौजूद है उसी शक्ति को जागृत करो

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

The secret of life is not enjoyment but education through experiences 
जीवन का रहस्य भोग नहीं किंतु अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्त करना है

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi 

This world is not for cowards. Do not try to fly look not for success or failure. Join yourself to the perfectly in unselfish will and work on know that the mind which is born to succeed joins itself to determined will and perceivers.
यह संसार कायरों के लिए नहीं है पलायन की चेष्टा मत करो सफलता अथवा असफलता की चिंता मत करो पूर्ण निष्काम संकल्प में अपने को लाइक कर दो और कर्तव्य करते चलो समझ लो कि सिद्धि पाने के लिए जरूरी बुद्धि अपने आप को दृढ़ संकल्प में लाकर के सतत कर्म रथ रहती है। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

If you are really my children you will say nothing stop at nothing you will be like lions we must Rouse India and the whole world my children must be ready to jump into the fire if needed to accomplish the work
यदि तुम सचमुच मेरे संतान हो तो तुम किसी वस्तु से ना डरोगे ना किसी बात पर रुकोगे तुम सही हो तो लिए होंगे हमें भारत को और पूरे संसार को जगाना है मेरी संतानों को आवश्यकता पड़ने पर एवं अपने कार्य की सिद्धि के लिए आग में भी कूदने को तैयार रहना चाहिए। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

What is country now wants are muscles of iron and nerves of Steel which nothing can resist which can penetrate into the mysteries and the secrets of the universe and will accomplish their purpose in any fashion even if it meant going down to the bottom of the ocean and meeting death face to face
हमारे देश के लिए इस समय आवश्यकता है लोहे की तरह ठोस मांस पेशियों और मजबूत स्नायु वाले शरीरों की आवश्यकता है इस तरह के दृढ़ इच्छा शक्ति संपन्न होने की कि कोई उसका प्रतिरोध करने में समर्थ ना हो आवश्यकता है ऐसी अदम्य इच्छाशक्ति की जो ब्रह्मांड के सारे रहस्य को भेद सकती हो यदि यह कार्य करने के लिए अथाह समुद्र के मार्ग में जाना पड़े सदा-सदा के लिए चाहे मौत का सामना ही क्यों न करना पड़े तो भी हमें या काम करना ही पड़ेगा यही हमारे लिए परम आवश्यक है। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Strike the iron while it is hot idleness will not do overboard idea of jealousy and egotism once for all come onto the practice field with tremendous energy to work in the fullness of strength.

लोहा जबगरम हो तभी घन लगाओ पूर्ण शक्ति के साथ कार्यक्षेत्र में उतर जाओ आलस्य के लिए कोई स्थान नहीं हिंसा और अहंकार को जन्म भर के लिए गंगा जी में विसर्जित कर दो एवं पूर्ण शक्ति के साथ कार्य करो

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Take courage and work on patience and steady work this is only the way go on remember patience and purity and courage and steady work so long as you are pure and true to your principal you will never fail 

साहसी होकर काम करो धीरज और स्थिरता से काम करना यही एक मार्ग है आगे बढ़ो और याद रखो धीरज साहस पवित्रता और अनवरत कर्म जब तक तुम पवित्र होकर अपने उद्देश्य पर डटे रहोगे तब तक तुम कभी असफल नहीं होगे 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Work as if on each of you depended whole work

इस तरह काम करो कि मानो तुम में से हर एक के ऊपर सारा काम निर्भर है। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Work unto that I am with you and when I am gone my spirit will work with you this life comes and goes well Fame enjoyments are only of a few days it's better for better to die in the field of Duty preaching the truth than to die like a worldly worm. 

मृत्यु पर्यंत काम करो मैं तुम्हारे साथ हूं और जब मैं ना रहूंगा तब मेरी आत्मा तुम्हारे साथ काम करेगी यह जीवन आता है और जाता है नाम यश भूख यह सब थोड़े दिन के हैं संसारी कीड़े की तरह मरने से अच्छा है कहीं अच्छा है कि कर्तव्य के क्षेत्र में सत्य का उपदेश देते हुए मरो, आगे बढ़ो !!

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में नई पीढ़ी में है मेरे कार्यकर्ता उनमें से ही आएंगे वह शेर की भांति समस्त समस्या का हल निकालेंगे। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


एक अभी पीछे ना रखो यही भाव हैं जो भी है उसे लड़कर निपट लो अंतरिक्ष से नक्षत्र भले ही हट जाएं सारा संसार हमारे विरुद्ध क्यों खड़ा ना हो जाए मृत्यु का अर्थ केवल वस्त्रों का परिवर्तन है उससे क्या कुछ भी लाभ नहीं उठाते एक पीछे हटकर तुम किसी भी दुर्भाग्य को टाल नहीं सकते 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

मैं चाहता हूं कि मेरे सब बच्चे मैं जितना उन्नत बन सकता था उससे सौ गुना उन्नत बने तुम लोगों में से प्रत्येक को महान शक्तिशाली बनना होगा मैं कहता हूं कि अवश्य ही बनना होगा आज्ञा पालन भैया के प्रति अनुराग पाध्य को कार्य रूप में परिणत करने के लिए सर्वदा प्रस्तुत रहना इन तीनों के विद्यमान रहने पर कोई भी तुम्हें अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकता
हम सभी अनंत ज्योति स्वरूप भगवान के बच्चे हैं प्रभु की जय हो हम अवश्य सफल होंगे हम धनी औरअमीर लोगों की परवाह नहीं करते हृदय हीन कोरे मस्तिष्कयुक्त लेखकों और समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके निस्तेज लेखों की भी परवाह नहीं करते विश्वास दृढ़ विश्वास …….. जय 
प्रभु!! आगे बढ़ते रहो प्रभु हमारे नायक हैं पीछे मत देखो आगे बढ़ो सामने चलो भाइयों इसी तरहआगे बढ़ते जाएंगे।  

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Good motives sincerity and infinite love conquer the world.  one single soul possessed of these virtues can destroy the dark and brutes.

निष्कपटता और अनंत प्रेम से विश्वविजय की जा सकती हैं। ऐसे गुणों से संपन्न एक भी मनुष्य करोड़ों पाखंडी और निर्दई मनुष्यों के दुर्बुद्धि को नष्ट कर सकता है। 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


We are responsible for what we are, and whatever we wish ourselves to be we have the power to make ourselves.  if what we are now has been the result of our own past actions it certainly follows that whatever we wish to be in future can be produced by Our present actions so we have to know how to act.
अपनी वर्तमान अवस्था के जिम्मेदार हम ही हैं और जो कुछ हम हो ना चाहे उसकी शक्ति भी हमें ही है यदि हमारी वर्तमान अवस्था हमारे ही पूर्व कर्मों का फल है तो यह निश्चित है कि जो कुछ हम भविष्य में होना चाहते हैं वह हमारे वर्तमान कर्मों द्वारा ही निर्धारित किया जा सकता है अतएव यह जान लेना आवश्यक है कि कर्म किस प्रकार किए जाएं। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Self-deprecation! What is it for? you are the child of infinite the all-powerful divine mother what means disease referred to you step out the negative spirit as if it were a pestilence and it will conduce to your welfare in every way

हम अनंत बलशाली आत्मा है यह सोचो और फिर देखो कैसे साहस मिलता है कैसा दीनभाव? मैं ब्रह्ममई का पुत्र हूं कैसा रोग ?? कैसा भाव? दीनहीन भाव फूंक मारकर विदा कर दो सब अच्छा हो जाएगा नास्ति का भाव ना रहे सब में अस्ति का भाव चाहिए 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students
Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

Go all of you whenever there is an outbreak of plague and famine or whatever the people are in distress and mitigate their sufferings.
जहां पर महामारी हुई हो जहां पर जीवो को दुख ही दुख हो जहां अकाल पड़ा हो चला जा उस ओर...

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

 Go and preach to all,” Arise awake sleep no more within each of you there is the power to remove all wants and all miseries. Believe this and that power will be manifested.”... if you can think infinite and power, that infinite knowledge and indomitable energy lie within you and if you can bring out that power you also can become like me.
सबके पास जा-जा कर कहो उठो, जागो और सोते मत रहो।  सारे अभाव और दुख नष्ट करने की शक्ति तुम लोगों में ही है, इस बात पर विश्वास करने से ही बहुत शक्ति जाग उठेगी, यदि तुम लोग भी सोच सको कि हमारे अंदर अनंत शक्ति अपार ज्ञान अदम्य उत्साह विद्यमान है और अपने भीतर की शक्ति को जगा सको तो तुम मेरे समान हो जाओगे। 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 

An English boy will tell you I am an English man and I can do anything The American Boy Tell you the same thing and so will and European boy can boys say the same thing here no not even the boy’s fathers as we have lost faith in ourselves
एक अंग्रेज बालक तुमसे कह सकता है मैं अंग्रेज हूं मैं सब कुछ कर सकता हूं एक अमेरिकन या यूरोपियन बालक इसी तरह की बात बड़े दावे के साथ कह सकता है। हमारे भारतवर्ष के बच्चे क्या इस तरह की बात कह सकते हैं? कदापि नहीं लड़कों की कौन कहे लड़कों के बाप भी इस तरह की बात नहीं कह सकते क्योंकि आज हमने अपने आत्म श्रद्धा चुके हैं 

Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


 Great enterprise, boundless courage, tremendous energy and above all perfect obedience these are the only traits that lead to individual and national regeneration
महान उद्यम, महान साहस, महावीर या और सबसे पहले आज्ञा पालन यह सब गुण व्यक्तित्व या जातिगत उन्नति के लिए एकमात्र उपाय हैं। 


Swami Vivekananda Quotes in Hindi & English for Students 


Then only will India awake when hundreds of large-hearted man and woman giving up all desires of enjoying the luxury of life will long and exit themselves for the well being of the millions of their countrymen who are gradually sinking lower and lower In the vortex of destitution and ignorance 

भारत तभी जागेगा जब विशाल हृदय वाले सैकड़ों स्त्री-पुरुष भोग विलास और सुख की सभी इच्छाओं को विसर्जित कर मन वचन और शरीर से उन करोड़ों भारतीयों के कल्याण के लिए सचेस्ट होंगे जो दरिद्रता तथा मूर्खता के अगाध सागर में निरंतर नीचे डूबते जा रहे हैं। 




Post a Comment

Previous Post Next Post