" मन में अगर ठान लो तो
हम हर काम कर सकते हैं
फैली अज्ञानता के अंधेरे को हम
ज्ञान के प्रकाश में बदल सकते हैं
मंजिलें दूर है मगर धीरे धीरे
चल पार कर सकते हैं
मन में अगर ठान लो तो
हम हर काम कर सकते हैं"
" दूर दिखा जो आसमां उसे
करीब से छू सकते हैं
हर असंभव कार्य को
संभव कर सकते हैं
कठिनाइयों से भरी राह को
सरलता में बदल सकते हैं
मन में अगर ठान लो तो
हम हर काम कर सकते हैं"
"पहचान अंदर की शक्ति को
हर काम बेहतर बना सकते है
हौसला हो बुलंद तो
मंजिल को पर कर सकते है
कठिन परिश्रम से सही
उत्तीर्ण हम हो सकते है
मन में अगर ठान लो तो
हम हर काम कर सकते है"
"ढूंढ़कर जवाबों को
हर सवाल हल कर सकते है
समुद्र की भांति जोश लाकर
दुनिया भी बदल सकते है
समय की बहती जो धारा
जो रुकती नहीं एक पहर
सदुपयोग कर उसका हम
मंजिल को पा हम सकते है
मन में अगर ठान लो तो
हम हर काम कर सकते है |"
" The harder you fall
The stronger you climb
The stronger you climb
The higher you reach
Always believe in yourself. "
Nice poem❤️
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice poems and motivation videos.
ReplyDeletePost a Comment