कुछ अधूरी रह जाती है और कुछ पूरी होकर भी अधूरी।
समय बदलता है ।
कहानियां बदलती है।
और शायद किरदार भी।
बस फर्क इतना है कि कुछ लोग उस किरदार के साथ न्याय करतेे हैं। अर्थात उस किरदार में खुशियां और सकारात्मकता के रंग भर देते हैं। जबकि कुछ किरदार बादशाह के होने के बावजूद भी बेरंग रह जाते हैं।
अगर संक्षेप में कहूं तो किरदार कोई सा भी हो।
चाहेेेे वह बादशाह का हो या फकीर का, जब तक तुम उसमें रंग नहीं भर देते। तुम्हारी अदाकारी से हर कोई अछूता रह जाएगा। तो उसमें रंग भरिए ।
रंग अच्छाइयों के।
रंग सकारात्मक उर्जा के।
रंग छोटी छोटी खुशियां के
यह सोचकर चलिए कि दुनिया एक रंगमंच है। और आप एक कलाकार । आप इसलिए अपने किरदार के साथ न्याय कीजिए।
खुश रहिए और दूसरों की खुशियों का कारण बनिए। क्योंकि यह दुनिया आशावादी लोगों के लिए है।
इसी के साथ मैं सपना नेगी आपसे विदा लेती हूं ।
इस उम्मीद के साथ कि आप अच्छा कर रहे होंगे और बहुत अच्छा कर रहे होंगे।
Be happy.
Bahut khoob👏
ReplyDeleteThank you so much..🤭
DeleteNice
ReplyDeleteThank you..
DeleteAwesome.. 👌👌
ReplyDeleteShukriya...
DeleteSapna Negi = Golden Pen
ReplyDeleteThank you so much
DeletePost a Comment